होम देश अर्थजगत एसएसबीए इनोवेशन ने आईपीओ की योजना को रद्द किया, दस्तावेज वापस लिए

एसएसबीए इनोवेशन ने आईपीओ की योजना को रद्द किया, दस्तावेज वापस लिए

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) कर पोर्टल टैक्सबडी का संचालन करने वाली कंपनी एसएसबीए इनोवेशन ने अपने 105 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को वापस लेने का फैसला किया है।

इसके साथ एसएसबीए इनोवेशन इस साल अबतक अपने आईपीओ को वापस लेने वाली चौथी कंपनी बन गई है।

इससे पहले स्टिच्ड टेक्सटाइल्स, नंदन टेरी और उमा कन्वर्टर अपने दस्तावेजों के मसौदा को वापस ले चुकी हैं।

दस्तावेजों के अनुसार उसका 105 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह ताजा निर्गम के रूप में था।

कंपनी ने 29 जुलाई को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा (डीआरएचपी) दायर किया था।

हालांकि, कंपनी ने बिना कोई कारण बताए डीआरएचपी को 24 अगस्त को वापस ले लिया। बाजार नियामक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version