होम देश अर्थजगत एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के आईपीओ को अंतिम दिन 86.57 गुना अभिदान

एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के आईपीओ को अंतिम दिन 86.57 गुना अभिदान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के तीसरे और अंतिम दिन 86.57 गुना अभिदान मिला है।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 43,40,100 शेयरों की पेशकश पर 37,57,05,680 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 214.93 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 46.97 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से को 59.59 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 62,00,000 नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके लिए मूल्य दायरा 200-210 रुपये प्रति शेयर है।

एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन 3.56 गुना अभिदान मिला था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version