होम देश अर्थजगत स्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस के साथ विवाद का निपटारा किया

स्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस के साथ विवाद का निपटारा किया

मुंबई, 25 मई (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने स्विट्जरलैंड की वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस के अपने लंबित विवाद को सुलझाते हुए समझौता और सहमति शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि 23 मई को तय हुईं समझौता एवं सहमति शर्तों को अंतिम आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय के समक्ष दाखिल किया गया है।

स्पाइसजेट ने अधिक ब्यौरा तो नहीं दिया, हालांकि यह बताया कि विवाद निपटारा की व्यवस्था के तहत एक निश्चित राशि का भुगतान पहले किया जाएगा और बाकी की राशि पारस्परिक रूप से तय समयसीमा में दी जाएगी।

एयरलाइन ने कहा कि मामले में मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत 50 लाख डॉलर की बैंक गारंटी पहले ही उपलब्ध करवा दी गई है।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version