होम देश अर्थजगत इस साल हाथरस, सासाराम जैसे छोटे शहरों में कमरों की बुकिंग सबसे...

इस साल हाथरस, सासाराम जैसे छोटे शहरों में कमरों की बुकिंग सबसे ज्यादा बढ़ी: ओयो

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) देश के हाथरस, सासाराम, कराईकुडी और तेनाली जैसे छोटे शहरों में वर्ष 2022 में होटल कमरों की बुकिंग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। आतिथ्य एवं यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो के वार्षिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

ओयो ट्रैवेलोपीडिया-2022 के मुताबिक, भारत में हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई व्यावसायिक यात्रा के लिए सबसे अधिक बुक किए गए शहरों के रूप में उभरे हैं।

ओयो ने अपने आंकड़ों का हवाला देते हुए बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश 2022 में सबसे अधिक यात्रा वाला राज्य बन गया। हाथरस (उत्तर प्रदेश), श्रीनगर (उत्तराखंड), सासाराम (बिहार), कराईकुडी (तमिलनाडु) और तेनाली (आंध्र प्रदेश) जैसे छोटे शहरों में 2021 के मुकाबले 2022 में बुकिंग सबसे अधिक बढ़ी। वर्ष 2022 का सबसे अधिक बुकिंग वाला दिन चार जून था।’’

बयान के मुताबिक, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई व्यापारिक यात्रा के लिए सबसे अधिक बुक किए गए शहर हैं। छुट्टियां मानने के लिए जयपुर, गोवा, कोच्चि, वाराणसी और विशाखापत्तनम लोगों के पसंदीदा स्थल रहे।

ओयो ने बताया, ‘‘वाराणसी तीर्थयात्रा के लिए सबसे अधिक बुकिंग वाला शहर रहा। इसके बाद तिरुपति, पुरी, अमृतसर और हरिद्वार का स्थान है।’’

अंतरराष्ट्रीय रुझानों के लिहाज से ओयो ने बताया कि बेल्जियम का लक्जमबर्ग प्रांत यूरोप का पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। ओयो ‘वेकेशन होम्स’ मंच पर अधिकांश बुकिंग डेनमार्क से हुई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version