होम देश अर्थजगत सेंसेक्स 347 अंक के साथ नई ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 13,350...

सेंसेक्स 347 अंक के साथ नई ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 13,350 के पार

तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 45,458.92 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था. अंत में यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक पर बंद हुआ.

Sensex_nifty_BSE_NSE
शेयर बाजार में उछाल/ फाइल फोटो : सोशल मीडिया

मुंबई: विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 347 अंक बढ़कर रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफसी लि., एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में यह तेजी आयी.

तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 45,458.92 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था. अंत में यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 13,366.65 पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही. इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके अलावा एचयूएल, एचडीएफसी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एल एंड टी और एशियन पेंट्स में भी अच्छी तेजी रही.

दूसरी तरफ, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दर्ज की गयी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘घरेलू शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख का भी इस पर असर नहीं हुआ.’

मोदी ने कहा, ‘कोविड-19 टीके को लेकर सकारात्मक प्रगति और आरबीआई की अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार को समर्थन देने के लिये जतायी गयी प्रतिबद्धता से बाजार में तेजी बनी हुई है. इसके अलावा अमेरिका में डॉलर की विनिमय दर में गिरावट के साथ राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर चीजें और साफ होने से भारत समेत उभरते देशों में एफपीआई आगे भी आकर्षित हो सकते हैं.’

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो नुकसान में रहे जबकि सोल में तेजी रही.

यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत में गिरावट दर्ज की गयी.

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Exit mobile version