होम देश अर्थजगत रिलायंस रिटेल ने एडवर्ब टेक्नोलॉजीस में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी : आरआईएल

रिलायंस रिटेल ने एडवर्ब टेक्नोलॉजीस में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी : आरआईएल

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) रिलायंस रिटेल ने जुलाई, 2021 में रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संगीत कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रिलायंस रिटेल ने एडवर्ब में 13.2 करोड़ डॉलर (करीब 983 करोड़ रुपये) में 54 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने जुलाई, 2021 में एडवर्ब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।’’’

कुमार ने कहा, ‘‘रिलायंस पहले ही हमारे ग्राहकों में से एक थी, जिसके साथ मिलकर हमने उनके किराना व्यवसाय जियो मार्ट के लिए उच्च क्षमता वाले स्वचालित गोदामों का निर्माण किया था।’’

उन्होंने कहा कि सहूलियत और भरोसा, जैसे कारक पहले से मौजूद थे, जिसके कारण दोनों कंपनियों के बीच यह जुड़ाव हुआ।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version