होम देश अर्थजगत चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए विभिन्न स्तरों पर बने नियामक: संसदीय समिति

चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए विभिन्न स्तरों पर बने नियामक: संसदीय समिति

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) संसद की एक समिति ने चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए विभिन्न स्तरों पर नियामकों की सिफारिश की है। इसके साथ ही चिकित्सा उपकरणों पर राष्ट्रीय आयोग बनाने की सिफारिश भी की गई है।

स्वास्थ्य पर संसद की स्थायी समिति ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में अपनी 138वीं रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोग को केंद्रीय नियामक के साथ चिकित्सा उपकरण लाइसेंसिंग को केंद्रीकृत करने के पहलू का अध्ययन करना चाहिए। इससे अनुमोदन प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी इस संबंध में कानून को तैयार करके पारदर्शिता की गारंटी पर ध्यान देना चाहिए। नागरिकों और विशेषज्ञों को निर्णय लेने की प्रक्रिया में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

समिति ने कहा कि नए कानून के खाके में स्पष्ट नीति योजना और लक्ष्यों के साथ 10-15 साल का रूपरेखा भी शामिल होना चाहिए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version