होम देश अर्थजगत RBI ने HDFC बैंक से हटाए प्रतिबंध, नए डिजिटल कार्यक्रमों को शुरू...

RBI ने HDFC बैंक से हटाए प्रतिबंध, नए डिजिटल कार्यक्रमों को शुरू करने की इजाजत दी

दिसंबर 2020 में आरबीआई ने बार-बार तकनीकी खामियां आने की शिकायतों के बाद एचडीएफसी बैंक द्वारा नए कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी.

एचडीएफसी बैंक की ब्रांच/कॉमंस

नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक से सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं और उसे नई डिजिटल पहलें शुरू करने की इजाजत दे दी है.

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘आरबीआई ने बैंक के डिजिटल 2.0 कार्यक्रम के तहत कारोबार बढ़ाने के लिए की जाने वाली गतिविधियों से प्रतिबंध हटा दिया है. इस बाबत केंद्रीय बैंक ने 11 मार्च 2022 को एक पत्र जारी किया था.’

बैंक का डिजिटल 2.0 कार्यक्रम ग्राहकों को बाधा रहित वित्तीय अनुभव देने के लिए उत्पाद उपलब्ध करवाने से संबंधित है.

दिसंबर 2020 में आरबीआई ने बार-बार तकनीकी खामियां आने की शिकायतों के बाद एचडीएफसी बैंक द्वारा नए कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी.

भाषा मानसी

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version