होम देश अर्थजगत RBI ने दी मंजूरी, LIC इंडसइंड बैंक में बढ़ाएगी करीब 10% हिस्सेदारी

RBI ने दी मंजूरी, LIC इंडसइंड बैंक में बढ़ाएगी करीब 10% हिस्सेदारी

निजी क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सरकारी बीमा कंपनी के पास इस समय बैंक की कुल जारी और चुकता पूंजी का 4.95 प्रतिशत हिस्सा है.

news on pmc
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का लोगो | Vivek Prakash | Bloomberg

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को इंडसइंड बैंक में करीब 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

निजी क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को दी नियामकीय सूचना में कहा कि उसे 9 दिसंबर, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक से सूचना मिली कि उसने बैंक के शेयरधारक एलआईसी को कुल जारी और चुकता पूंजी का 9.99 प्रतिशत तक हासिल करने की मंजूरी दे दी है.

सरकारी बीमा कंपनी के पास इस समय बैंक की कुल जारी और चुकता पूंजी का 4.95 प्रतिशत हिस्सा है.

केंद्रीय बैंक की मंजूरी ‘शेयरों के अधिग्रहण और निजी क्षेत्र के बैंकों के वोटिंग के लिए पूर्व मंजूरी’ के साथ-साथ सेबी के नियमों, और सभी दिशा-निर्देशों या विनियमों के अनुपालन के अधीन है.

Exit mobile version