होम देश अर्थजगत फ्लाई91 के पीडब्ल्यू127एम इंजनों को एमआरओ सेवाएं प्रदान करेगी प्रैट एंड व्हिट्नी...

फ्लाई91 के पीडब्ल्यू127एम इंजनों को एमआरओ सेवाएं प्रदान करेगी प्रैट एंड व्हिट्नी कनाडा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) विमान इंजन बनाने वाली कंपनी प्रैट एंड व्हिट्नी कनाडा (पीएंडडब्ल्यूसी) नई क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 के एटीआर टर्बो प्रॉप बेड़े को शक्ति देने वाले पीडब्ल्यू127एम इंजनों को एक बहु-वर्षीय समझौते के तहत रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सेवाएं देगी।

‘जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ के तहत ब्रांड फ्लाई91 ने इस महीने की शुरुआत में गोवा को आधार बनाकर दो पट्टे वाले एटीआर 72-600 विमानों के साथ क्षेत्रीय मार्गों पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है।

फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज चाको ने बयान में कहा, “प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा के साथ समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version