होम देश अर्थजगत बीते साल बेंगलूरु हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या 18.9 प्रतिशत बढ़कर 1.60...

बीते साल बेंगलूरु हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या 18.9 प्रतिशत बढ़कर 1.60 करोड़ हुई

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कैलेंडर वर्ष 2021 में यात्रियों का आवागमन एक साल पहले की तुलना में 18.9 प्रतिशत बढ़कर 1.60 करोड़ पर पहुंच गया।

इस हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) ने वर्ष 2021 के आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि कोविड प्रतिरोधी टीकाकरण की दर बढ़ने और हवाई यात्रा संबंधी पाबंदियां कम होने से घरेलू विमान यात्रियों की संख्या बढ़ी है।

बायल की विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्ष 2020 में कुल 1.35 करोड़ यात्रियों ने बेंगलूरु हवाईअड्डे से सफर किया था। उस साल दो महीने से भी अधिक समय तक हवाई परिवहन बंद रहने से भी इस संख्या में कमी आई थी। यह संख्या वर्ष 2021 में 18.9 प्रतिशत बढ़कर 1.60 करोड़ पर पहुंच गई।

हालांकि, अब भी यात्रियों की संख्या कोविड महामारी के आने से पहले के स्तर से बहुत कम है। वर्ष 2019 में इस हवाईअड्डे से 3.36 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version