होम देश अर्थजगत देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक समान बनाए रखने की सरकार की...

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक समान बनाए रखने की सरकार की कोई योजना नहीं

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि भाड़ा दर, वैट और स्थानीय उगाही आदि जैसे अनेक घटकों के कारण पेट्रोल और डीजल के मूल्य अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होते हैं.

एक पंप परिचारक 7 जुलाई 2021 को नई दिल्ली के एक पेट्रोल पंप पर एक बाइक में पेट्रोल भरता है | पीटीआई
एक पंप परिचालक 7 जुलाई 2021 को नई दिल्ली के एक पेट्रोल पंप पर एक बाइक में पेट्रोल भराता हुआ, फाइल फोटो |

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को साफ किया कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को एक समान बनाए रखने के लिए कोई योजना उसके पास विचाराधीन नहीं है.

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने यह जानकारी दी.

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को एक समान बनाए रखने के लिए कोई योजना बना रही है. इसके जवाब में रामेश्वर ने कहा, ‘ऐसी कोई योजना सरकार के विचाराधीन नहीं है.’

उन्होंने कहा कि भाड़ा दर, वैट और स्थानीय उगाही आदि जैसे अनेक घटकों के कारण पेट्रोल और डीजल के मूल्य अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होते हैं.

पेट्रोल, डीजल और गैस को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीजीएसटी अधिनियम की धारा 9(2) के अनुसार पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी में शामिल करने के लिए जीएसटी परिषद की सिफारिश अपेक्षित होंगी.

उन्होंने कहा, ‘अभी तक जीएसटी परिषद ने तेल और गैस को जीएसटी में शामिल करने की सिफारिश नहीं की है.’


यह भी पढ़ें: नवंबर में 1.31 लाख करोड़ हुआ GST कलेक्शन, लागू होने के बाद दूसरी बार छुआ सबसे बड़ा आंकड़ा


Exit mobile version