होम देश अर्थजगत निफ्टी के दिसंबर तक 18,500 से 19,500 अंक के दायरे में रहने...

निफ्टी के दिसंबर तक 18,500 से 19,500 अंक के दायरे में रहने की उम्मीद : बोफा

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (बोफा) ने दिसंबर तक के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में अपने अनुमान में संशोधन किया है। बोफा का अनुमान है कि दिसंबर अंत तक निफ्टी 18,500 से 19,500 अंक के दायरे में रहेगा। ।

ब्रोकरेज कंपनी ने इस महीने में 44,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा हाल में लिवाली और मजबूत वित्तीय बुनियाद का हवाला देते हुए यह अनुमान जताया है।

बोफा के विश्लेषकों ने सोमवार को एक नोट में कहा, ‘‘सकारात्मक और नकारात्मक जोखिम के बीच हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 17,000 से 19,500 अंक के दायरे में कारोबार करेगा। वहीं, दिसंबर के लिए हमारे ‘मूल-लक्ष्य’ 18,500 अंक का है।’’

यह रिपोर्ट तब आई है जब घरेलू शेयर बाजार में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

यह गिरावट पिछले दिनों अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पावेल के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए कुछ और समय के लिए दरों में तेजी से बढ़ोतरी जारी रखने की बात कही थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version