होम देश अर्थजगत मुथूट माइक्रोफिन का एयूएम 31 मार्च तक 32 प्रतिशत बढ़कर 12,194 करोड़...

मुथूट माइक्रोफिन का एयूएम 31 मार्च तक 32 प्रतिशत बढ़कर 12,194 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) मुथूट माइक्रोफिन की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 31 मार्च तक सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 12,194 करोड़ रुपये हो गईं।

मुथूट माइक्रोफिन ने अद्यतन व्यावसायिक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसका ऋण वितरण रिकॉर्ड 10,662 करोड़ रुपये रहा जो गत वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है।

मुथूट माइक्रोफिन ने कहा, ‘‘ एयूएम सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2024 तक 12,194 करोड़ रुपये हो गया। यह 31 मार्च 2023 तक 9,208 करोड़ रुपये था।’’

कंपनी के 33.5 लाख सक्रिय ग्राहक और 1,508 शाखाएं हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version