होम देश अर्थजगत सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स में 58 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी मैरिको

सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स में 58 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी मैरिको

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली घरेलू कंपनी मैरिको ने सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स में 369.01 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स के पास पौधे से बने पोषाहार बनाने वाले ब्रांड प्लिक्स का स्वामित्व है।

मैरिको ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि कंपनी ने सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स में 58 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मैरिको ने कहा कि यह अधिग्रहण उसकी महत्वपूर्ण रणनीतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप है।

कंपनी ने बताया कि उसने पहले ही 26 जुलाई को सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स की 32.75 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी शेष 25.25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण एक या अधिक चरणों में मई 2025 तक करेगी।

भाषा अजय अजय निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version