होम देश अर्थजगत कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,131...

कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,131 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र की ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के लिए उसका एकल शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,131 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ 1,854 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी थी।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय चार प्रतिशत बढ़कर 8,260.48 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 7,950 करोड़ रुपये थी।

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 3,403 करोड़ रुपये हो या जो इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में 2,602 करोड़ रुपये था। हालांकि एकीकृत आधार पर आय 14,671 करोड़ रुपये से कम होकर 14,176 करोड़ रुपये हो गई थी।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version