होम देश अर्थजगत कल्याण जूलर्स इस महीने देशभर में 11 नई दुकानें खोलेगी

कल्याण जूलर्स इस महीने देशभर में 11 नई दुकानें खोलेगी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) कल्याण जूलर्स इंडिया लिमिटेड विस्तार योजनाओं के तहत इस महीने 11 नई दुकानें खोलेगी।

कल्याण जूलर्स इस समय देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ पश्चिम एशिया के चार देशों में मौजूद है।

आभूषण निर्माता कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि वह अगस्त में देशभर में 11 नए शोरूम खोलेगी। इस दौरान कंपनी का 200वां शोरूम जम्मू में शुरू होगा।

कल्याण जूलर्स की इस समय दक्षिण भारत में 76 दुकानें, उत्तर और मध्य भारत में 48 दुकानें, पश्चिम भारत में 23 दुकानें, पूर्वी भारत में 16 दुकानें और पश्चिम एशिया में 33 दुकानें हैं।

कंपनी ने कहा, “कल्याण जूलर्स प्रमुख गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में अपना विस्तार करने के लिए तैयार है, जो देशभर में कदम जमाने की योजना का संकेत है।”

अगस्त में जहां कंपनी के शोरूम खुलेंगे उनमें बिहार में पटना, नवादा, सीतामढ़ी और आरा, हरियाणा में फरीदाबाद और पानीपत, गुजरात में आणंद, उत्तराखंड में देहरादून, मध्य प्रदेश में जबलपुर और मुंबई में चेम्बूर हैं।

इनके अलावा कल्याण जूलर्स चन्नी में दुकान खोलकर जम्मू में कदम रखेगी। यह कंपनी का 200वां शोरूम होगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version