होम देश अर्थजगत जेटवेर्क को आईओसी से मिला 1,400 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर लगाने का ठेका

जेटवेर्क को आईओसी से मिला 1,400 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर लगाने का ठेका

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) विनिर्माण से जुड़ी जेटवेर्क को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से चार्ज करने वाले 1,400 चार्जिंग स्टेशन लगाने का ठेका मिला है।

आईओसी ने 6,000 चार्जर के लिए निविदा जारी की थी। इसमें देशभर के 40 इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्तिकर्ता शामिल हुए।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘जेटवेर्क ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित करने को लेकर आईओसी से ऑर्डर हासिल किया है। इस बोली में देशभर के 40 से अधिक प्रमुख ईवी आपूर्तिकर्ताओं ने भाग लिया था।’’

जेटवेर्क ने कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।

कंपनी के व्यापार प्रमुख (नवीकरणीय) अभय आद्या ने कहा, ‘‘इन चार्जिंग स्टेशनों को आईओसी के पेट्रोल पंपों पर जरूरत के अनुसार लगाया जाएगा। ये चार्जिंग स्टेशन प्रमुख शहरों में स्थापित करके, हम इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता में तेजी ला पाएंगे और देश को पर्यावरण अनुकूल भविष्य की ओर ले जाएंगे।’’

अनुबंध के तहत, जेटवेर्क 50-60 किलोवाट और 100-120 किलोवाट की क्षमता वाले 1,400 से अधिक ईवी चार्जर स्थापित करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version