होम देश अर्थजगत अचल संपत्ति क्षेत्र में संस्थागत निवेश दिसंबर तिमाही में घटकर 67 करोड़...

अचल संपत्ति क्षेत्र में संस्थागत निवेश दिसंबर तिमाही में घटकर 67 करोड़ डॉलर पर

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) अचल संपत्ति बाजार में संस्थागत निवेश वर्ष 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 81 प्रतिशत घटकर 67 करोड़ डॉलर पर आ गया। जेएलएल इंडिया के अनुसार इसका मुख्य कारण कार्यालय संपत्ति में कम पूंजी प्रवाह का होना है।

जेएलएल इंडिया ने अपनी ‘कैपिटल मार्केट्स’ रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में संस्थागत निवेश 14 प्रतिशत घटकर 4.32 अरब डॉलर पर रहा।

वही इससे पिछले वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.5 अरब डॉलर रहा था। जबकि पूरे वर्ष 2020 के दौरान यह 5.03 अरब डॉलर था।

इसके अलावा कार्यालय संपत्ति या इस क्षेत्र में निवेश 2020 में 4.35 अरब से घटकर 2021 में 1.32 अरब डॉलर पर आ गया।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version