होम देश अर्थजगत भारतीय अर्थव्यवस्था 2022-23 में सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी: वित्त सचिव

भारतीय अर्थव्यवस्था 2022-23 में सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी: वित्त सचिव

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल करने की ओर बढ़ रही है। वित्त सचिव टी वी सोमनाथन ने बुधवार को यह बात कही।

उन्होंने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था महामारी-पूर्व के स्तर के मुकाबले चार प्रतिशत ऊपर है।

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही है।

उन्होंने आयात बढ़ने से राजकोषीय स्थिति पर दबाव पड़ने की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 6.4 प्रतिशत पर बनाए रखने के लिए आश्वस्त है।

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा कि अगस्त में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.42-1.43 लाख करोड़ रुपये के दायरे में रहने की संभावना है। इससे अर्थव्यवस्था में तेजी का संकेत मिलता है।

उन्होंने कहा कि सकल स्थिर पूंजी निर्माण अप्रैल-जून में 34.7 प्रतिशत बढ़ा, जो 10 वर्षों में सबसे अधिक है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version