होम देश अर्थजगत भारत जून तिमाही में वैश्विक स्तर पर मोबाइल ग्राहक जोड़ने में सबसे...

भारत जून तिमाही में वैश्विक स्तर पर मोबाइल ग्राहक जोड़ने में सबसे आगे: एरिक्सन रिपोर्ट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एरिक्सन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि जून, 2023 की तिमाही में भारत ने दुनियाभर में सबसे अधिक मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं।

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान दुनियाभर में कुल चार करोड़ ग्राहकों की वृद्धि के साथ कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 8.3 अरब हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान भारत में सबसे अधिक शुद्ध 70 लाख ग्राहकों की वृद्धि हुई। इसके बाद चीन (50 लाख) और अमेरिका (30 लाख) का स्थान रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की दूसरी तिमाही में भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 112.5 करोड़ हो गई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version