होम देश अर्थजगत भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 586.082 अरब डॉलर, 75.8 करोड़...

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 586.082 अरब डॉलर, 75.8 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई.

news on economic growth
रुपया, प्रतीकात्मक तस्वीर.

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ जनवरी को समाप्त सप्ताह में 75.8 करोड़ डॉलर बढ़ कर 586.082 अरब डॉलर की सर्वोच्च ऊंचाई को छू गया. रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इससे पहले एक जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.483 अरब डॉलर बढ़कर 585.324 अरब डॉलर की ऊंचाई को छू गया था.

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई. विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है.

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 15 करोड़ डॉलर बढ़कर 541.791 अरब डॉलर हो गया. एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती है.

आंकड़ों के अनुसार 25 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार मूल्य 56.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.594 अरब डॉलर हो गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार पिछले सप्ताह अपरिवर्तित रहने के बाद 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.515 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.181 अरब डॉलर हो गया.


यह भी पढ़ें: अपराध पर पत्रकारों के सवालों से नीतीश कुमार भड़के, कहा- विकास और अपराध के मामलों को मत मिलाइए


 

Exit mobile version