होम देश अर्थजगत भारत का निर्यात दिसंबर में 38.91% बढ़कर 37.81 अरब डॉलर रहा, व्यापार...

भारत का निर्यात दिसंबर में 38.91% बढ़कर 37.81 अरब डॉलर रहा, व्यापार घाटे में भी इजाफा

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दिसंबर 2021 में व्यापारिक निर्यात 37.81 अरब डॉलर था जो दिसंबर 2020 में 27.22 अरब डॉलर था. यह 38.91 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है.’

News on national security
वर्तमान में व्यापार जम्मू और कश्मीर के सलामाबाद और चकन-द-बाग़ स्थित दो ट्रेड सुविधा केंद्रों के माध्यम से संचालित किया जाता है प्रतीकात्मक फोटो / कॉमन्स

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग, कपड़ा और रसायन जैसे क्षेत्रों के बढ़िया प्रदर्शन के कारण दिसंबर 2021 में देश का निर्यात सालाना आधार पर 38.91 प्रतिशत बढ़कर 37.81 अरब डॉलर हो गया. हालांकि दिसंबर में ही व्यापार घाटा बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया. सरकारी आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली.

इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में आयात 38.55 फीसदी बढ़कर 59.48 अरब डॉलर हो गया. अप्रैल से दिसंबर 2021-22 के बीच निर्यात 49.66 फीसदी बढ़कर 301.38 अरब डॉलर हो गया.

आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान आयात 68.91 प्रतिशत बढ़कर 443.82 अरब डॉलर हो गया, जिससे व्यापार घाटा 142.44 अरब डॉलर हो गया.

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दिसंबर 2021 में व्यापारिक निर्यात 37.81 अरब डॉलर था जो दिसंबर 2020 में 27.22 अरब डॉलर था. यह 38.91 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है.’


यह भी पढ़ें: नकदी की कमी से जूझ रही वोडाफोन-आइडिया में सरकारी हिस्सेदारी ठीक है लेकिन एग्जिट प्लान की भी जरूरत


 

Exit mobile version