होम देश अर्थजगत आईआईएफएल होम फाइनेंस 25 करोड़ रुपये में आरडीसीएल में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी...

आईआईएफएल होम फाइनेंस 25 करोड़ रुपये में आरडीसीएल में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) आईआईएफएल होम फाइनेंस संस्थापक सदस्य के तौर पर 25 करोड़ रुपये के निवेश से आरएमबीएस डेवलपमेंट कंपनी कंसोर्टियम में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, हीरो हाउसिंग फाइनेंस और गृहम हाउसिंग फाइनेंस जैसे कर्जदाताओं ने 500 करोड़ रुपये के निवेश से आरएमबीएस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (आरडीसीएल) बनाने के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक और एलआईसी के साथ समझौता किया है।

आईआईएफएल के बयान के अनुसार, आरडीसीएल का उद्देश्य आवासीय ऋण प्रतिभूति (आरएमबीएस) बाजार को पुनर्जीवित करना और किफायती आवास के वित्तपोषण के लिए इसकी क्षमता को खोलना है।

आईआईएफएल होम फाइनेंस के पास दिसंबर, 2023 तक प्रबंधन के अधीन संपत्तियां (एयूएम) 32,000 करोड़ रुपये से अधिक थीं। पिछले आठ साल में यह 38 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version