होम देश अर्थजगत आईईएसए ने ऊर्जा बदलाव में महिला नेतृत्व की भूमिका को स्वीकार किया

आईईएसए ने ऊर्जा बदलाव में महिला नेतृत्व की भूमिका को स्वीकार किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) उद्योग निकाय इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए) ने ऐसी महिलाओं की पहचान शुरू की है, जो भारत के ऊर्जा बदलाव की अगुवाई कर रही हैं।

इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और हरित हाइड्रोजन शामिल हैं। आईईएसए ने कहा कि इस पहल से आने वाले वर्षों में लैंगिक अंतर को पाटने में मदद मिलेगी।

आईईएसए ने बयान में कहा कि विश्व आर्थिक मंच की वैश्विक लैंगिक अंतर रिपोर्ट-2022 के अनुसार, ऊर्जा क्षेत्र में पांच में केवल एक नेतृत्व भूमिका महिलाओं के पास है।

आईईएसए के संस्थापक और अध्यक्ष राहुल वालावलकर ने कहा, ‘‘स्वच्छ ऊर्जा रूपांतरण एक सहयोगी नजरिये की मांग करता है, और इसमें महिलाओं को शामिल करना एक रणनीतिक अनिवार्यता है। उनकी विशेषज्ञता और दृढ़ संकल्प ऐसे नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं, जो भारत के ऊर्जा परिदृश्य को परिभाषित करेंगे।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version