होम देश अर्थजगत हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री जून में 14.5 प्रतिशत बढ़ी

हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री जून में 14.5 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जून में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 62,351 इकाई हो गई।

एचएमआईएल ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में कुल 54,474 वाहन बेचे थे।

कंपनी की जून, 2022 में घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 49,001 इकाई पर पहुंच गई, जो जून, 2021 में 40,496 इकाई थी।

कंपनी का पिछले महीने निर्यात 4.5 प्रतिशत घटकर 13,350 इकाई रह गया। जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 13,978 वाहन था।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘सेमीकंडक्टर की स्थिति में नरमी के संकेत मिलने से बिक्री संख्या में फिर से सकारात्मक रुझान दिखने लगा है।’

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश की गई हुंदै वेन्यू को भी ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version