होम देश अर्थजगत एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नए उत्पादों, चार्जिंग ढांचे में 200 करोड़ रुपये का...

एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नए उत्पादों, चार्जिंग ढांचे में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

गुरुग्राम, पांच सितंबर (भाषा) एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की अगले एक साल में नए उत्पादों, चार्जिंग ढांचा स्थापित करने और अतिरिक्त उत्पादन क्षमता स्थापित करने की योजना है। कंपनी इसके लिए 200 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी।

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केतन मेहता ने यह जानकारी दी।

स्टार्टअप कंपनी राजस्थान के नीमराना में अपने कलपुर्जां आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पार्क भी स्थापित कर रही है।

एचओपी ने सोमवार को उच्च गति वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एचओपी ओएक्सओ की है। इसकी शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है।

मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमने अभी तक अपने कारोबार में करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है और हमारी अगले 12 माह के अंदर 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।

कंपनी पहले अपने उत्पादों के लिए चार्जिंग नेटवर्क सुविधा को स्थापित करने में निवेश करेगी। आगे चलकर इसे अन्य ब्रांडों के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निवेश का इस्तेमाल नए उत्पादों और एचओपी के कम गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को उच्च गति में अपग्रेड करने के लिए भी किया जाएगा। इसके अलावा निवेश में ईवी पार्क बनाना भी शामिल है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version