होम देश अर्थजगत हिंदुस्तान जिंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 2,038...

हिंदुस्तान जिंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 2,038 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) का 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 2,038 करोड़ रुपये रहा। इसकी मुख्य वजह जस्ता की कम कीमत रही।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2,583 करोड़ रुपये रहा था।

हिंदुस्तान जिंक लि. ने बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध लाभ 2,038 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 21 प्रतिशत कम है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘ जस्ता की कम कीमतों के कारण शुद्ध लाभ में गिरावट आई है। हालांकि, लागत में 11 प्रतिशत के महत्वपूर्ण सुधार तथा चांदी की मात्रा में पांच प्रतिशत के सुधार से कुछ हद तक भरपाई हुई है।’’

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय घटकर 7,822 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,863 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘… कंपनी ने वर्ष के दौरान बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया। इसके बावजूद मार्जिन तथा शेयरधारक मूल्य का संरक्षण सुनिश्चित किया।’’

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने में 13,197 करोड़ रुपये का योगदान दिया था।

भाषा

निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version