होम देश अर्थजगत ‘गोवाफेस्ट’ इस साल चुनाव के मद्देनजर मुंबई में किया जाएगा आयोजित

‘गोवाफेस्ट’ इस साल चुनाव के मद्देनजर मुंबई में किया जाएगा आयोजित

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) विज्ञापन उद्योग के वार्षिक ‘गोवाफेस्ट’ का 17वां संस्करण लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वित्तीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।

आयोजकों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, विज्ञापन उद्योग के अधिकारियों और अन्य हितधारकों की वार्षिक सभा अगले साल फिर गोवा में ही होगी।

बयान में कहा गया, ‘‘ लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘गोवाफेस्ट’ 29 से 31 मई तक मुंबई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) और द एडवरटाइजिंग क्लब (टीएसी) इसकी मेजबानी करेंगे।’’

गोवा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात मई और मुंबई में 20 मई को होना है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version