होम देश अर्थजगत ईसीओआर ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ टन माल ढुलाई की

ईसीओआर ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ टन माल ढुलाई की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

भुवनेश्वर, 26 मार्च (भाषा) ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ज़ोन ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ टन माल ढुलाई की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2023 से इस साल 25 मार्च तक ईसीओआर ने 25 करोड़ टन माल ढुलाई की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह उल्लेखनीय माल ढुलाई विभिन्न चुनौतियों के बावजूद… उचित योजना तथा सरकारी क्षेत्रों व उद्योगों के साथ समन्वय के साथ हासिल की गई है।’’

उन्होंने कहा कि ईसीओआर के खुर्दा रोड संभाग ने 15.617 करोड़ टन, वाल्टेयर संभाग ने 7.466 करोड़ टन और संबलपुर संभाग ने 1.920 करोड़़ टन का योगदान दिया।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version