होम देश अर्थजगत डीपीआईआईटी ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर कार्यशाला आयोजित की

डीपीआईआईटी ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर कार्यशाला आयोजित की

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय खाद्य निगम और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के 100 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल देश की पहली महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय अवसंरचना परियोजना ‘पीएम गति शक्ति’ शुरू की थी। इसका उद्देश्य सम्पूर्ण बुनियादी ढांचा सुविधाओं का विकास तथा ‘बहु-मॉडल संपर्क’ को एक मंच पर लाकर विभिन्न योजनाओं के लिए शीघ्र मंजूरी देना है, ताकि संसाधनों का पूर्ण उपयोग, क्षमता का पूर्ण विकास तथा विभिन्न कार्यों का तुरंत समाधान हो सके।

विभाग ने कहा, ‘‘डीपीआईआईटी ने 10 नवंबर को पीएम गतिशक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बीएसएनएल, भारतीय खाद्य निगम, भारतीय स्टेट बैंक, गेल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के 100 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version