होम देश अर्थजगत शेयर बाजारों में चार दिन से जारी गिरावट पर ‘ब्रेक’, सेंसेक्स 428...

शेयर बाजारों में चार दिन से जारी गिरावट पर ‘ब्रेक’, सेंसेक्स 428 अंक चढ़ा

मुंबई, नौ जून (भाषा) वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 प्रतिशत चढ़कर 55,320.28 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 55,366.84 अंक के उच्चस्तर तक गया और इसने 54,507.41 अंक का निचला स्तर भी छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121.85 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,478.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत टूटकर 123.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,484.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version