होम देश अर्थजगत बजाज ऑटो की थोक बिक्री मार्च में 25 प्रतिशत बढ़ी

बजाज ऑटो की थोक बिक्री मार्च में 25 प्रतिशत बढ़ी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) बजाज ऑटो लिमिटेड की थोक बिक्री में मार्च में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें 3,65,904 इकाइयों का निर्यात भी शामिल है।

बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 2,91,567 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे। मार्च 2024 में कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,20,393 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,86,522 इकाइयां बेची गई थीं।

समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 1,45,511 इकाई रहा, जो मार्च 2023 में 1,05,045 इकाई था।

कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,350,933 इकाइयों की थोक बिक्री की। यह वित्त वर्ष 2022-23 में बेची गई 3,927,857 इकाइयों से 11 प्रतिशत अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version