होम देश अर्थजगत बैंकों में NPA की सही स्थिति का आकलन जारी: RBI गवर्नर शक्तिकांत...

बैंकों में NPA की सही स्थिति का आकलन जारी: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

दास ने मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा के बाद कहा, ‘हम ठीक वही कर रहे हैं जो एक एक्यूआर को करने की जरूरत है और यह पहले से ही हमारी देखरेख में हो रहा है.’

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास/एएनआई

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई ने अपनी निगरानी को बढ़ा दिया है और वह सभी बैंकों में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की सही स्थिति का आकलन कर रहा है.

उन्होंने कहा कि अपनी नियमित निगरानी के तहत आरबीआई बैंकों में फंसे हुए कर्ज के बारे में स्पष्ट जानकारी पाने के लिए एक स्वतंत्र मूल्यांकन करता है.

यह पूछे जाने पर कि आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के सुझाव के अनुसार क्या आरबीआई एक परिसंपत्ति गुणवत्ता समीक्षा (एक्यूआर) करेगा या नहीं, गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक की निगरानी के तहत ऐसा पहले ही किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘अपनी निगरानी प्रक्रिया के तहत हम गहन जांच कर रहे हैं. हम प्रत्येक बैंक में एनपीए की सही स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और हम समग्र स्थिति से परिचित हैं.’

दास ने मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम ठीक वही कर रहे हैं जो एक एक्यूआर को करने की जरूरत है और यह पहले से ही हमारी देखरेख में हो रहा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के संदर्भ में आरबीआई ने दो साल पहले कहा था कि उसकी देखरेख में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की वास्तविक स्थिति के बारे में पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: RBI ने खुदरा निवेशकों को सरकारी बॉन्ड के लिए सीधे बोली लगाने की अनुमति दी- क्या है इसके मायने


 

Exit mobile version