होम देश अर्थजगत उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को 2023 में दो अंकीय वृद्धि का भरोसा

उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को 2023 में दो अंकीय वृद्धि का भरोसा

(कुमार राहुल)

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) महंगे उत्पादों के प्रति रुझान, दबी मांग और नीतिगत उपायों से उत्साहित देश का उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र 2023 में भी दो अंकीय वृद्धि हासिल करने की उम्मीद कर रहा है।

उपकरण एवं उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के निकाय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) ने कहा कि कंपनियां क्षमता का विस्तार करने और नये पीढ़ी के स्मार्ट उत्पाद लाना चाहती हैं।

इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां कोविड-19 महामारी और चीन में लंबे समय तक लॉकडाउन के चलते वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के मद्देनजर आयातित कलपुर्जों पर निर्भरता कम करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाने के अलावा घरेलू आपूर्ति श्रृंखला पर भी ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि भू-राजनीतिक घटनाक्रमों और रुपये के मूल्यह्रास का कंपनियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

उद्योग निकाय अगले साल भी उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (एसीई) क्षेत्र में अच्छी वृद्धि को लेकर आशान्वित है। सिएमा का अनुमान है कि अगले तीन साल में उद्योग का आकार लगभग दोगुना होकर 2025 तक 1.48 लाख करोड़ रुपये का होगा। इसके अलावा भारत निर्यात के लिए एक वैकल्पिक केंद्र भी होगा।

एसीई उद्योग ने 2022 में मूल्य के लिहाज से लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं। ठंडक प्रदान करने वाले उत्पादों मसलन एयर कंडीशनर की भारी मांग और साल की दूसरी छमाही में त्योहारी बिक्री अच्छी रहने से यह उद्योग तेजी से आगे बढ़ा है।

भू-राजनीतिक स्थितियों की वजह से कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के चलते मुद्रास्फीतिक चिंताओं के बावजूद उद्योग को कारोबार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।

सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रैगेंजा ने कहा कि एयर कंडीशनर और चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के जरिये घरेलू विनिर्माण क्षमता के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है।

टाटा समूह की कंपनी वोल्टास के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रदीप बख्शी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हम 2023 में तेज गर्मी के मौसम के साथ दमदार मांग की उम्मीद करते हैं। हम फरवरी के अंत में शुरू होकर जून तक चलने वाले गर्मियों के सीजन को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय एसी बाजार के वित्त वर्ष 2020-21 से 2025-26 की अवधि के दौरान सालाना दो अंक की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने उद्योग नए नवोन्मेषण, स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों पर ध्यान देना जारी रखेगा।

गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 में उद्योग के 10-15 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

गोदरेज एंड बॉयस समूह की कंपनी को इस अवधि में मुख्य रूप से प्रीमियम खंड के नेतृत्व में 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि टिकाऊ उपभोक्ता उद्योग महामारी के कारण प्रौद्योगिकी पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसके चलते आईओटी (इंटरनेट से जुड़े उपकरण) सक्षम उपकरणों की मांग बढ़ी है।

बीएसएच होम अप्लायंसेज (भारत और सार्क) के प्रबंध और सीईओ नीरज बहल ने कहा, ‘‘ उद्योग के लिए 2022 बड़े पैमाने पर पुनरुद्धार का वर्ष रहा क्योंकि इसमें कूलिंग, लॉन्ड्री उपकरणों और रेफ्रिजरेटर की मांग में भारी वृद्धि देखी गई।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version