होम देश अर्थजगत वर्ष 2021-22 में वीनस रेमिडीज की सालाना बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़ी

वर्ष 2021-22 में वीनस रेमिडीज की सालाना बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़ी

चंडीगढ़, 28 मई (भाषा) फार्मा कंपनी वीनस रेमिडीज की वित्त वर्ष 2021-22 में बिक्री एक साल पहले की तुलना में 9.22 प्रतिशत बढ़कर 598.65 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अधिक निर्यात ऑर्डर मिलने और वितरण नेटवर्क को दुरुस्त करने से बीते वित्त वर्ष में उसकी सालाना बिक्री 598.65 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 548.12 करोड़ रुपये थी।

वीनस रेमिडीज ने वर्ष 2021-22 में अपने परिचालन लाभ में भी एक साल पहले की तुलना में 16.81 प्रतिशत वृद्धि होने की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसका परिचालन लाभ 62.82 करोड़ रुपये रहा जबकि वर्ष 2020-21 में यह 53.78 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अध्यक्ष (वैश्विक क्रिटिकल केयर) सारांश चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कई नए बाजारों में दस्तक देकर अपनी वैश्विक मौजूदगी बढ़ाई है। इसके अलावा 30 नए उत्पाद भी उतारे गए।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version