होम देश अर्थजगत एएमपी एनर्जी इंडिया सौर सेल विनिर्माण के क्षेत्र में उतरी

एएमपी एनर्जी इंडिया सौर सेल विनिर्माण के क्षेत्र में उतरी

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) एएमपी एनर्जी ने सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण के क्षेत्र में उतरने की शुक्रवार को घोषणा की। इसके साथ ही वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने की योजना की भी जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एएमपी एनर्जी इंडिया ने 1.2 गीगावॉट (1,200 मेगावॉट) तक के मोनोक्रिस्टेलिन पीईआरसी सौर सेल एवं मॉड्यूल के विनिर्माण और उत्पादन के लिए वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने की घोषणा की है।’’

इन सेल का विनिर्माण पश्चिम बंगाल के फाल्टा में वेबसोल की मौजूदा इकाई में होगा। कंपनी ने बताया कि सौर सेल विनिर्माण में उतरने से महत्वपूर्ण कलपुर्जों के लिए आपूर्ति श्रृंखला पर उसे बेहतर नियंत्रण हासिल होगा।

संयुक्त उपक्रम में वेबसोल की हिस्सेदारी 51 फीसदी और एएमपी एनर्जी की 49 फीसदी होगी।

एएमपी एनर्जी इंडिया में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पिनाकी भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘वेबसोल एनर्जी के साथ यह साझेदारी आगामी वर्षों में भारत की सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने में मददगार होगी। भारत में बने सौर सेल की मांग बहुत मजबूत है और अनुकूल नीतियों के चलते विनिर्माण लागत कम होगी तथा उद्योग और भी प्रतिस्पर्धी बनेगा।’’

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version