होम देश अर्थजगत शहरी अवसंरचना विकास कोष के लिए 10 हजार करोड़ रुपये वार्षिक का...

शहरी अवसंरचना विकास कोष के लिए 10 हजार करोड़ रुपये वार्षिक का आवंटन

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) दूसरी श्रेणी और तीसरी श्रेणी के शहरों में ढांचागत विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट 2023-24 में शहरी अवसंरचना विकास कोष (यूआईडीएफ) के गठन की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश करते हुए बताया कि इसके तहत हर साल 10,000 करोड़ रुपये सालाना का आवंटन किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों को यूआईडीएफ का उपयोग करते समय 15वें वित्त आयोग के अनुदान के साथ-साथ मौजूदा योजनाओं से संसाधनों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस कोष का उपयोग सरकारी एजेंसियों द्वारा दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अवसंरचना तैयार करने में किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version