होम देश अर्थजगत ‘ऐम’ को उम्मीद, तीन माह में हासिल हो जाएगा 10,000 अटल टिंकरिंग...

‘ऐम’ को उम्मीद, तीन माह में हासिल हो जाएगा 10,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) नीति आयोग के तहत अटल इनोवेशन मिशन को उम्मीद है कि देशभर के स्कूलों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) स्थापित करने का लक्ष्य अगले तीन माह में हासिल हो जाएगा। मिशन के निदेशक चिंतन वैष्णव ने यह जानकारी दी।

वैष्णव ने कहा कि वह अटल इनोवेशन मिशन के लिए पांच साल के दृष्टि दस्तावेज पर काम कर रहे हैं। यह नरेंद्र मोदी सरकार की देशभर में नवोन्मेषण और उद्यमिता की संस्कृति के प्रसार की प्रमुख पहल है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम अगले तीन साल में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना कर पाएंगे।’

अभी तक ऐम ने 9,500 एटीएल की स्थापना की हैं। यह मिशन वित्त मंत्री के 2015 के बजट भाषण के अनुरूप नीति आयोग के तहत स्थापित किया गया है। एटीएल एक ऐसा कार्यस्थल है जहां युवा दिमाग अपने विचारों को आकार दे सकते हैं। साथ ही वे यहां नवाचार का कौशल पा सकते हैं।

ऐम का मकसद देशभर में नवोन्मेषण और उद्यमिता के पारिस्थितिकी तंत्र का प्रसार करना है। इसके लिए स्कूल, विश्वविद्यालय, शोध संस्थान, एमएसएमई और उद्योग का सहयोग लिया जाएगा। ऐम कार्यक्रम का विस्तार 34 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों तक किया गया है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version