होम देश अर्थजगत ADB असम में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए देगा 23.1 करोड़ डॉलर...

ADB असम में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए देगा 23.1 करोड़ डॉलर का कर्ज

असम बिजली क्षेत्र निवेश कार्यक्रम के लिये यह कर्ज की तीसरी किस्त है. इस कार्यक्रम को एडीबी निदेशक मंडल ने जुलाई, 2014 में मंजूरी दी थी.

एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की बिल्डिंग.

नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये 23.1 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा. इसके तहत 120 मेगावॉट क्षमता की जल विद्युत परियोजना स्थापित की जाएगी.

एडीबी और भारत सरकार ने कर्ज समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर किये.

असम बिजली क्षेत्र निवेश कार्यक्रम के लिये यह कर्ज की तीसरी किस्त है. इस कार्यक्रम को एडीबी निदेशक मंडल ने जुलाई, 2014 में मंजूरी दी थी. कार्यक्रम के तहत ऊर्जा उत्पादन और वितरण व्यवस्था की क्षमता और दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंच की स्थिति मजबूत हो.

एडीबी की विज्ञप्ति के अनुसार जल विद्युत परियोजना कोपिली नदी पर लगायी जाएगी. इससे 2025 तक 469 गीगावॉट घंटा (जीडब्ल्यूएच) स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही ग्रीनहउस गैस कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में सालाना 3.6 लाख टन की कमी आएगी.

Exit mobile version