होम देश अर्थजगत अडाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स में 6,661 करोड़ रुपये का किया निवेश

अडाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स में 6,661 करोड़ रुपये का किया निवेश

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को अंबुजा सीमेंट्स में 6,661 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इससे देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत बढ़कर 66.7 प्रतिशत हो गई है।

अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक मंडल ने 21.20 करोड़ वारंट को 314.15 रुपये प्रति शेयर की दर से प्रवर्तक इकाई हरमोनिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट के शेयरों में बदलने की मंजूरी दे दी है।

उद्योगपति गौतम अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने एक बयान में कहा, निवेश अडाणी समूह के सीमेंट व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसकी 2028 तक अपनी क्षमता 14 करोड़ टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना है।

इससे पहले अक्टूबर, 2022 में निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित वारंट जारी करने के लिए प्रवर्तक अडाणी परिवार ने कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

अंबुजा सीमेंट्स के पास एक अन्य सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड में भी नियंत्रण हिस्सेदारी है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘इससे अडाणी परिवार की कंपनी में हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत बढ़कर कुल 66.7 प्रतिशत हो गई है। ’’

अंबुजा सीमेंट्स ने 18 अक्टूबर 2022 को कंपनी के प्रवर्तक समूह के सदस्य हरमोनिया को 104.72 रुपये प्रति वारंट की प्रारंभिक सदस्यता राशि पर 47.74 करोड़ परिवर्तनीय वारंट आवंटित किए, जो 418.87 रुपये के निर्गम मूल्य का 25 प्रतिशत है।

अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि यह निवेश ‘‘ तेजी से विकास, पूंजी प्रबंधन पहल आदि’’ हासिल करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह न केवल हमारे दृष्टिकोण तथा व्यवसाय मॉडल में दृढ़ विश्वास का प्रमाण है, बल्कि हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ मूल्य सृजन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। यह हमें अपने विकास में तेजी लाने तथा परिचालन में सुधार जारी रखने आदि के वास्ते नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।’’

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version