होम देश अर्थजगत ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट जारी

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट जारी

छह वर्षों में यह तिमाही ऐसी बीती जब जीडीपी वृद्धि दर सबसे निचले स्तर पर रही और मैन्युफैक्चरिंग में सबसे न्यूनतम 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज़ की गई है.

दिल्ली में हाईवे पर ट्रैफिक / फोटो: प्रशांत विश्वनाथन

नई दिल्ली : घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सोमवार को अगस्त की बिक्री के ताजा आंकड़े जारी किए है. जिसमें कारों की घरेलू बिक्री अगस्त में 41.09 फीसदी गिरकर गत महीने भारतीय बाजार में 1,15,957 कारें बिकीं. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,96,847 था. वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22.24 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई.

https://twitter.com/ANI/status/1170961948986314752

मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी गिरावट आयी है. सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 23.55 प्रतिशत घटकर 18 लाख 21 हजार 490 यूनिट रह गई. पिछले साल अगस्त में 23 लाख 82 हजार 436 वाहन बिके थे.

आपको बता दें, छह वर्षों में यह तिमाही ऐसी बीती जब जीडीपी वृद्धि दर सबसे निचले स्तर पर रही और मैन्युफैक्चरिंग में सबसे न्यूनतम 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज़ की गई है. वर्ष 1997-1998 के बाद पहली बार इतनी गिरावट देखने को मिली है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अर्थव्यवस्था को संभालने की पुरजोर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट की वजह से बाज़ार रफ़्तार नहीं पकड़ पा रहा है.

Exit mobile version