होम देश अर्थजगत नीति आयोग की ‘शून्य’ पहल से 70 कॉरपोरेट भागीदार जुड़े

नीति आयोग की ‘शून्य’ पहल से 70 कॉरपोरेट भागीदार जुड़े

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टिट्यूट (आरएमआई) इंडिया की शून्य प्रदूषण वाले परिवहन साधनों को बढ़ावा देने की पहल ‘शून्य’ से ई-कॉमर्स, ऐप आधारित टैक्सी सेवा, लॉजिस्टिक्स और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के 70 कॉरपोरेट भागीदार शामिल हुए हैं।

आरएमआई ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य डिलिवरी और यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को कॉरपोरेट ब्रांडिंग कार्यक्रम और ईवी जागरूकता अभियान के जरिये प्रोत्साहन देना है।

बयान में कहा गया है कि जागरूकता अभियान के तहत शून्य गठबंधन से 25 जनवरी से विज्ञापन अभियान शुरू किया है। यह अभियान ईवी से वायु गुणवत्ता, पर्यावरण और लागत लाभ पर केंद्रित है।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version