होम देश अर्थजगत 16 राज्यों में 36 नए कार्यालय स्थापित करेगी एसएलसीएमएल

16 राज्यों में 36 नए कार्यालय स्थापित करेगी एसएलसीएमएल

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एसएलसीएमएल) ने अपनी कारोबार विस्तार योजना की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 16 राज्यों में 36 नए कार्यालय स्थापित करेगी।

वर्तमान में कंपनी के चार कार्यालय दिल्ली, बिहार और पश्चिम बंगाल में हैं।

एसएलसीएमएल ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी का लक्ष्य 16 राज्यों में 36 नए कार्यालयों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है।’’

ये कार्यालय ‘कृषि विकास केंद्र’ एसएलसीएमएल के डिजिटल एप्लिकेशन और देशभर में पहले से मौजूदा 9,244 गोदामों के बीच संयोजन की कड़ी के रूप में काम करेंगे।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version