होम देश अर्थजगत हिमाद्री स्पेशलिटी पश्चिम बंगाल में 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

हिमाद्री स्पेशलिटी पश्चिम बंगाल में 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) कोलकाता की एक विशेष रसायन कंपनी हिमाद्री स्पेशियलिटी 220 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ पश्चिम बंगाल में एक विस्तार परियोजना में अपनी विशेष कार्बन ब्लैक क्षमता का विस्तार करेगी।

कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि यूरोपीय संघ में रूसी कार्बन ब्लैक आयात पर आसन्न प्रतिबंध के बीच यूरोप से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विस्तार की परिकल्पना की गई है।

हुगली जिले के सिंगूर में स्थित इस विस्तार का परिचालन अगले 18 महीनों में करने का लक्ष्य है। इसका वित्त पोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि 70,000 टन प्रति वर्ष की यह अतिरिक्त क्षमता कंपनी की विशेष कार्बन ब्लैक क्षमता को 1.3 लाख टन प्रति वर्ष तक बढ़ाएगी, जिससे संचयी क्षमता मौजूदा 1.8 लाख टन से बढ़कर 2.5 लाख टन हो जाएगी।

हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुराग चौधरी ने कहा, “हम विशिष्ट कार्बन ब्लैक की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद करते हैं, खासकर यूरोपीय संघ में रूसी कार्बन ब्लैक आयात पर आसन्न प्रतिबंध के साथ। उच्च-मार्जिन विशेषता कार्बन ब्लैक के अनुपात में क्रमिक वृद्धि निस्संदेह हमारी लाभप्रदता में वृद्धि करेगी और हमारे उत्पाद मिश्रण में विविधता लाएगी।”

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version