होम देश अर्थजगत सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ...

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 233.81 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

चेन्नई, सात मई (भाषा) सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 233.81 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 426.22 करोड़ रुपये रहा था।

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 1,427.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 962.97 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 2,239.83 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में यह 1,917.05 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 की एकीकृत आय 8,152.24 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 7,040.30 थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 1.30 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version