होम देश अर्थजगत सरकारी नीतियां इस चुनौतीपूर्ण समय में रसायन उद्योग को बढ़ावा देने वालीं:...

सरकारी नीतियां इस चुनौतीपूर्ण समय में रसायन उद्योग को बढ़ावा देने वालीं: अनुप्रिया

मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को भरोसा जताया कि सरकार और रसायन निर्यात प्रोत्साहन परिषद (केमेक्सिल) के सतत नीतिगत समर्थन से रसायन निर्यात में वृद्धि की गति को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

केमेक्सिल के 47वें निर्यात पुरस्कार समारोह में पटेल ने कहा, “केमेक्सिल निर्यात को बढ़ावा देने वाली नीतियों के निर्माण और भारत से रसायनों के निर्यात को बढ़ाने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने में सरकार का उद्योग के साथ संवाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”

उन्होंने कहा, “इस तेजी से बदलती दुनिया में आगे चुनौतियां हैं और सरकार के लगातार नीतिगत समर्थन के साथ परिषद और उद्यमी निर्यातक समुदाय निश्चित रूप से बने रहेंगे और निर्यात वृद्धि में अपनी बढ़ी हुई गति को भी पार करेंगे।”

केमेक्सिल ने वित्त वर्ष 2022-23 में कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन क्षेत्र के निर्यात में 30 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया, जिसमें से 27 अरब डॉलर का निर्यात अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 के बीच हुआ।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version