होम देश अर्थजगत सनकाइंड एनर्जी को चार राज्यों में मिली 10 मेगावाट क्षमता की ‘रूफटॉप’...

सनकाइंड एनर्जी को चार राज्यों में मिली 10 मेगावाट क्षमता की ‘रूफटॉप’ सौर परियोजनाएं

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सनकाइंड एनर्जी को पंजाब, हरियाणा समेत चार राज्यों में कुल 10 मेगावाट क्षमता की छतों पर लगने वाली सौर परियोजनाओं का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि सीडार टेक्सटाइल्स से दो मेगावाट (एमडब्ल्यू पी), आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी एबीआरईएल सोलर पावर से 1.5 मेगावाट, जिंदल स्टेनलेस से चार मेगावाट, जिंदल स्टील एंड पावर एक मेगावाट और एसबीएफ रैपिड से 1.5 मेगावाट की परियोजनाएं मिली हैं।

पांच परियोजनाएं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) आधार पर स्थापित की जाएंगी।

सनकाइंड एनर्जी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हनीश गुप्ता ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य जुलाई, 2024 तक परियोजनाओं को पूरा करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘…हम जलवायु से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने और 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने में सरकार के साथ सहयोग को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version