होम देश अर्थजगत वोल्टास के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट

वोल्टास के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) एयर कंडीशनिंग व इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड के शेयर में बुधवार को नौ प्रतिशत से अधिक गिरावट आई।

बीएसई पर शेयर 9.13 प्रतिशत गिरकर 1,261.65 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 9.15 प्रतिशत गिरकर 1,262 रुपये पर रहा।

कंपनी ने मंगलवार को बताया था कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 22.75 प्रतिशत घटकर 110.64 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट कंपनी के अधिक खर्चों की वजह से आई।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,202.88 करोड़ रुपये रही, जो साल भर पहले की समान अवधि में 2,956.8 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले इसी अवधि के 2,761.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,044.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version