होम देश अर्थजगत लोहिया ऑटो का दोपहिया वाहन क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत पहुंचाने...

लोहिया ऑटो का दोपहिया वाहन क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी लोहिया ऑटो ने दोपहिया क्षेत्र में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 2030 तक 30 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इसके लिए अन्य बातों के अलावा डीलर नेटवर्क को दोगुना करेगी।

लोहिया ग्लोबल की इकाई लोहिया ऑटो ने बयान में कहा कि हरित परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से कंपनी ने अपनी उत्पाद पेशकश तथा विनिर्माण क्षमता में विस्तार की योजना बनायी है।

कंपनी ने कहा कि दोपहिया क्षेत्र में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी वर्तमान में पांच प्रतिशत है, जबकि कंपनी का लक्ष्य इसे 2030 तक 30 प्रतिशत तक पहुंचाना है।

लोहिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आयुष लोहिया ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य वर्तमान में दोपहिया क्षेत्र में पांच प्रतिशत की हिस्सेदारी को 2030 तक 30 प्रतिशत तक पहुंचाने का है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डीलर नेटवर्क को भी मौजूदा 100 से 200 के पार पहुंचाने का लक्ष्य है।’’

आयुष ने कहा कि कंपनी भविष्य में कारखाना स्थापित करने के लिए देश के दक्षिण तथा पश्चिम क्षेत्र में संभावित स्थानों की तलाश कर रही है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version